Block Development Officers Transferred In Himachal || सुक्खू सरकार ने अब 30 BDO के किये तबादले, जानिए पूरी ​लिस्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

​शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक दिन में दो बार बड़े फेरबदल किये गए है।अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने तीन खंड विकास अ​धिकारियों यानि BDO के तबादले किये हुए है। इस संबंध में प्रदेश सरकार के सचिव ग्रामीण विकास प्रियतु मंडल की ओर से जारी अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से भी अधिसूचना जारी की गई है।

राकेश कुमार को बीडीओ पधर जिला मंडी, विनय कुमार को बीडीओ बैजनाथ जिला कांगड़ा, सिकंदर को बीडीओ बमसन जिला हमीरपुर, हरीचंद को लंबागांव जिला कांगड़ा, वीरेंद्र कुमार को बीडीओ हरोली, मुकेश कुमार को बीडीओ परागपुर, कंवर सिंह को बीडीओ सलूणी जिला चंबा, महेश चंद को बीडीओ रैत जिला कांगड़ा, श्याम सिंह को बीडीओ मंडी सदर, चेतराम को बीडीओ नगरोटा सूरियां, केहर सिंह को बीडीओ बल्ह, बशेर को नगरोटा बगवा, धैर्य शर्मा को बीडीओ नालागढ़, गौरव धीमान को बीडीओ भुंतर, मान सिंह को बीडीओ भोरंज, केहर सिंह को पंचरुखी जिला कांगड़ा, अंकित को बीडीओ स्टेट हेडक्वार्टर शिमला, जगदीप सिंह को बीडीओ धर्मपुर, स्पर्श शर्मा को बीडीओ चुराग, कर्म सिंह को बीडीओ पांवटा साहिब, सुरेंद्र कुमार को बीडीओ फतेहपुर, सुभाष चंद को बीडीओ ऊना, सुषमा कुमार को बीडीओ धनोटू, राजेश सिंह को बीडीओ कांगड़ा और प्यारे लाल को बीडीओ नालागढ़ में तैनाती दी है।

Patrika news himachal 9