Internet youtube || इंटरनेट की दुनियां पैसा कमाना हुआ आसान, यूट्यूब सहित कई प्लेटफॉर्म से कमा सकते हैं पैसे

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Internet youtube ||  आज के समय में इंटरनेट (Internet) की मदद से पैसा कमाने के कई तरीके है। अगर आप भी इंटरनेट की मदद से इनकम करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं  गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (video streaming platform youtube) के बारे में। यूट्यूब चैनल से हर  क्रिएटर पैसा कमाना चाहता है। अब सवाल ये आता है कि यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएट कर पोस्ट करने के साथ पैसा कैसे और कितने तरीकों से कमाया जा सकता है। दुनियां के सबसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल (online platform google) भी कई प्रकार के इनकम सोर्स प्रदान करता है। गूगल की मानें तो पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Popular video streaming platform YouTube)  पर कई तरीकों से कमाई की जा सकती है। इस आर्टिकल में गूगल (Google in the article) की बताई कुछ  टिप्स को ही फॉलो करोगे तो आप भी पैसा कमा सकते हैं। 

इन तरीकों से कमाएं YouTube पर पैसा

यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू (youtube premium revenue) 
यूट्यूब अपने यूजर्स को फ्री में कंटेंट वॉच करने की सुविधा देता है। वहीं वे यूजर्स जो एक्ट्रा फीचर और ऐड फ्री कंटेंट का फायदा लेना चाहते हैं उनके लिए (premium subscription) प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की सुविधा मौजूद है। अगर आपका चैनल सब्सक्राइबर यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (channel subscriber youtube premium subscription) लेता है और इसके साथ ही आपके चैनल पर कंटेंट देखता है तो आप भी कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल क्रिएटर (youtube channel creator) को उसके चैनल सब्सक्राइबर (channel subscriber)  द्वारा दी गई सब्सक्रिप्शन  फीस का शेयर भी प्रदान करता है।

सुपर थैंक्स
अगर आप बढ़िया कंटेंट बनाते हैं और यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर पोस्ट करते  है जो व्यूअर के लिए फायदेमंद होता है। व्यूअर फ्री में कंटेंट वॉच के साथ फायदा मिलने पर सुपर थैंक्स के जरिए अपना ग्रैटिट्यूड (Gratitude) पेश करता है। इस तरह के कंटेंट आप भी यूट्यूब पर पोस्ट (post on youtube) कर पैसे कमा सकते हैं।  सुपर थैंक्स के साथ ऐसे व्यूअर का कमेंट कस्टमाइज हो जाता है और वह कुछ पैसे चैनल के नाम कर देता है। यूट्यूब चैनल क्रिएटर को उसके व्यूअर द्वारा दिए गए पैसे में से उसका शेयर देने का दावा करता है।

 विज्ञापन से पैसा कामना 
विज्ञापन यूट्यूब पर कमाई का यह सबसे आसान तरीका है। आप अपने वीडियो पर विज्ञापन  के माध्यम से  कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब वीडियो (Youtube video) प्ले होने पर शुरुआत, बीच या अंत में व्यूअर को विज्ञापन दिखा दें तो ऐड रेवेन्यू जनरेट किया जा हैं। यह भी यूट्यूब पर कमाई का एक आसान तरीका है।