इंडिया में शुरु करें यह शानदार बिजनेस इसकी प्राइस और डिमांड हमेशा बढ़ता ही रहता है – Small Business Idea in India
न्यूज हाइलाइट्स
Small Business Idea in India: फूड ऑयल बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत होगी पहला है ऑयल कंप्रेशर मशीन जिसकी मदद से बीजों से ऑयल निकाला जाता है और दूसरा है ऑयल फिल्टरिंग मशीन जिसकी मदद से ऑयल को फिल्टर किया जाता है इसके अलावा आपको रॉ मेटेरियल की जरूरत होगी जिस भी रॉ मेटेरियल का आप तेल निकालना चाहते हैं जैसे की सरसों, मुंगफली, अलसी, नारियल या जिसका भी आप तेल निकालना चाहते हैं और दोस्तों मैं आपको बता दूं की आप सिर्फ एक ही मशीन से सभी प्रकार की रॉ मेटेरियल का तेल निकाल सकते हैं।
इस तरह निकालें तेल
ऑयल कंप्रेशर मशीन की मदद से ऑयल निकालना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस ऑयल कंप्रेशर मशीन में रॉ मेटेरियल को डाल देना है जिससे की ऑटोमैटिक की वह मशीन उन रॉ मटेरियल को पीसकर उससे ऑयल निकाल देगा और खर को अलग कर देगा, इसके बाद फिर आपको ऑयल को ऑयल फिल्टरिंग मशीन की मदद से फिल्टर कर लेना है और उसे पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट
ऑयल कंप्रेशर मशीन आपको 3 लाख रुपए का पड़ेगा, ऑयल फिल्टरिंग मशीन आपको 2 लाख रुपए का पड़ेगा, एक महीने का रॉ मटेरियल खरीदने के लिए आपको लगभग 50 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा मशीनों को फिट करने, बिजली बिल का खर्चा, पैकिंग का खर्चा तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों को मिलाकर 50 हजार लग जाएगा यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको टोटल 6 से 7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
विज्ञापन