Himachal Road Accident || चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 20 और 22 वर्षीय युवकों की दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Road Accident || मंडी: हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बीते दिन देररात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा रविवार देररात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है। उधर हादसे के बाद अन्य वाहन चालकों की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया जहां पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घाेषित कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार टेंपो ट्रैवलर गाड़ी से टकराए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैवलर गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। इसमें मौजूद सवारियों को भी चोटें आई हैं। मृतक युवक मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान हरीश (21) पुत्र मितर देव व ललित पुत्र (20) विधि चंद गांव जवाली, डाकघर पटरीघाट, तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
विज्ञापन