Rahul Gandhi || राहुल गांधी फिर फिसली ज़ुबान, स्टोव में कोयला डालने वाला बयान हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Rahul Gandhi || इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके कम समय बचा है सभी राजनैतिक दल  अपना बर्चस्व कायम रखने के लिए  और वोटरों को रिझाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं। सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हैं। बीजेपी केंद्र की सत्ता में तीसरी बार बने रहने के लिए एड़ी से चोटी का  जोर लगा रही है तो विपक्षी राजनीतिक पार्टी भी अपनी जीत के लिए  तमाम कदम उठा रही हैं। देशभर में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दूसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस भी जमकर मेहनत कर रही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं। राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान जगह जगह भाषण और रैलियों को सम्बोधित क्र रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि  राहुल गांधी की भाषण के दौरान कभी-कभी जुबान फिसल जाती है, जिससे विपक्ष के लिए वे मजाक के पात्र बन जाते हैं। इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी जुबान फिसली  है।

राहुल गांधी की फिसली जुबान वीडियो वायरल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जहां उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है। इस वीडियो में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि सुबह उठते हो, चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो, उसको जलाते हो। राहुल गांधी फिर फिसली ज़ुबान, स्टोव में कोयला डालने वाला बयान हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।  सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता राहुल के वयान पर चुटकी लेकर राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। आप देख सकते हैं कि यह वीडियो 13 सेकेंड का है। इसमें राहुल गांधी चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालने की बात कहते दिख रहे हैं। 

असम के सीएम ने कही बड़ी बात
राहुल गांधी के चाय वाले बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने बड़ा निशाना साधा है। सरमा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इस समय असम में हैं। इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए हिमंत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उभर नहीं पाए  थे कि आपने स्टोव में कोयला डालकर हमें असमंजस में डाल दिया।

आलू से सोना बनाने की बात पर भी वायरल हुए थे  राहुल
कुछ साल पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने की बात कही थी, जो आज तक भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस व्यान के बाद भी बीजेपी ने उनपर जमकर निशाना साधा था। 

विज्ञापन