Ayodhya Tea Toast Viral Bill || ‘राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट’, शबरी के नाम पर खोला होटल, 55 रूपये लगाया चाय का कप

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Ayodhya Tea Toast Viral Bill ||  अयोध्या के एक रेस्तरां का बिल शेयर कर शख्स ने कहा, ‘राम नाम की लूट है’, लोगों ने भी दी जमकर अपनी प्रतिक्रिया। एक शख्स ने अयोध्या के एक रेस्तरां का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बिल में चाय और टोस्ट की कीमत बताने के बाद उसने लिखा कि राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।

हर किसी को घूमना अच्छा लगता है और हम जब भी कहीं बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो यह स्पष्ट है कि हमें किसी ने किसी होटल या फिर रेस्तरां में जाकर ही खाना पड़ेगा। अब किसी होटल में खाना थोड़ा सस्ता मिल जाता है तो कहीं उसी खाने के लिए हमें ज्यादा पैसा चुकाना पड़ता है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जब वह अयोध्या पहुंचा। उसने उस रेस्तरां  का बिल शेयर करते हुए लिखा है, ‘राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।’ शख्स का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर अपने मुताबिक अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

पूरी कहानी क्या है आइए हम आपको बताते है। सोशल मीडिया पर शख्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें आपको अयोध्यी के शबरी रसोई का एक बिल नजर आएगा। इस बिल में आप देख सकते हैं कि शख्स से एक चाय के लिए 55 रुपये और एक टोस्ट के लिए 65 रुपये लिए गए हैं।  शख्श  ने यही बात कैप्शन में भी लिखा है। इसके साथ ही उसने लिखा, ‘राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।’ यह बिल भी ज्यादा पुराना नहीं है। इस पर 22 जनवरी 2024 की तारीख लिखी हुई है। पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लोगों ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर गोविंद प्रताप सिंह नाम के शख्स ने अपने हैंडल @govindprataps12 से शेयर किया है। अभी तक लाखों लोग इस ख़बर को देख चुके हैं। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहाँ से आयेगी! सब राम का नाम भुनाने में जुट गये हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- CCD की 200 की कॉफी तो सस्ती होगी ना। एक अन्य यूजर ने लिखा- सस्ते ऑप्शन भी होंगे ही जहां 5-10 रुपये की चाय मिलती होगी। इसी तरह कई कॉमेंट पोस्ट पर आ रहे हैं, आपकी क्या प्रतिक्रिया है इस बारे में

विज्ञापन