CRPF Recruitment 2024 || 10वीं पास युवाओं के लिए CRPF में निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
न्यूज हाइलाइट्स
CRPF Recruitment 2024 || नई दिल्ली || देश सेवा की जब भी बात की जाती है तो आखों के सामने सबसे पहली तस्वीर एक सैनिक की उभर कर आती है जोकि गौरवान्वित महसूस करवा देती है। देश सेवा के लिए और देश को गौरवान्वित करने के लिए देश के लाखों युवा आज भी तैयार है कि कब उन्हें देश सेवा का मौका मिले और वह देश की सेवा कर सकें। हम आपको बता रहे है कि अगर आप भी भारतीय सेना में जाना चाहते है या आप भी सेना में सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं,
तो आपके लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) ने बंपर भर्तियां निकली है। CRPF की ओर से जारी किए गए भर्ती Notification में बताया गया है कि इस भर्ती प्रक्रिया में स्पोर्टस में कुछ योग्यता रखने वाले युवा कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कोटे के तहते होने वाले कांस्टेबल पदों भर्ती के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है, जिससे आप जरुरी डिटेल्स को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर सकते हैं। हालांकि अप्लाई करने से पहले आप को यहां पर जरुरी डीटेल्स अवश्य पढ़ना चाहिए।
इस भर्ती के लिए यह योग्यताएं मांगी गई है
ऐसे कैडिडेट जो देश की सेवा करने का शौक रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो सीआरपीएफ Recruitment 2024 में आवेदन करने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा को पास होना चाहिए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने CRPF ने स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्तियां कर रहा है, जिसमें आरपीएफ में कुल 169 रिक्त पदों को भर रहा है।
CRPF Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क
जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया हैं कि ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल पद भरे जा रहे हैं, जिससे आनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये हो, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, श्रेणियों की महिलाओं एवं उम्मीदवारों को आवेदन नि-शुल्क है। अगर आप सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप ऑफिशियल लिंक से जाकर भर्ती की अधिक जानकारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट निकट है। तो जल्दी से ही आप अपना आवेदन पत्र को भरें। सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट के लिए कुछ मापदंड अभ्यर्थियों को पूर्ण करना होगा जिसमें शामिल है
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, संबंधित खेल अनुशासन में फील्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट, इन सारी पात्रताओं को पूरा करके आप भर्ती होकर देश सेवा में जा सकते हैं