skip to content

Himachal Road Accident || हिमाचल के इस जिले में गहरी खाई में गिरी कार, दादा सहित तीन साल के मासूम की मौ*त

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

​शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी  ​शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल चौपाल में देहा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक ही  परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो घायल हो गए है। हादसे में दादा व पोती की मौत हुई है। हादसा गुरूवार देरशाम को पेश आया हुआ है। हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीये लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए आईजीएमसी ​शिमला भेजा गया है।

हलांकि पहले घायल अवस्था में चौपाल अस्पाल पहुंचाया हुआ था। जहां से दोनों को आईजीएमसी ​शिमला रेफर किया गया है। उधर मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। मृतकों में 55 वर्षीय ओम प्रकाश और उनकी तीन वर्षीय पोती अदिती शामिल हैं। जबकि अजय (35) पुत्र ओम प्रकाश और रीता (30) पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं

और उन्हें आईजीएमसी (IGMC) रैफर किया गया है। हादसे का शिकार परिवार ठियोग तहसील के चनैर इलाके का निवासी है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।