Chamba Pangi News || पांगी गौवंश तस्करी मामले में अब लाहुल पुलिस की एंट्री, परिजनों ने लगाया हत्या कर आरोप,
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के पुलिस चौकी पुलिस के दायरे में बीते दिन एक गौवंश तस्कर की ढांक से गिरकर मौत मामले में मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों पर हत्या कर आरोप लगाया हुआ है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपियों के खिलाफ पांगी थाना व पुलिस थाना उदयपुर में मामले दर्ज किए गए है। उधर जम्मू गुलाबगढ़ से आई पुलिस ने मामले घटना स्थल पर जाकर बारीकियों से साक्ष्य जुटाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों से छाै गांव के स्थानीय युवकों पर हत्या का आरोप लगाया हुआ है। वीरवार को पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल किलाड़ में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों सौंप दिया हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तस्करों द्वारा पिछले दो माह से पांगी से मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब लाहुल के तांदी से मवेशियों को बंधकर बनाकर जम्मू ले जा रहे तस्करों को पुर्थी पंचायत के छाैउ गांव में ग्रामीणों ने रोका तो, डर के मारे चारों आरोपी वहां से भागने लगे। इस घटना में एक आरोपी की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र निजामुद्दीन निवासी अफानी पाडर अठोली जिला किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है । मृतक के परिजनों ने वीरवार पांगी पहुंचकर छौउ गांव के कुछ युवको पर हत्या का आरोप लगाया हुआ है। खबर की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन