Himachal Weather Update || हिमाचल में आज से बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने दिया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट,
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Weather Update || शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी समय से बारशि व बर्फबारी न होने के कारण किसानों व बागवानों के चहेरों पर मायूसी छा गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे देश में सेबों की खेती करने वाला हिमाचल दूसरा राज्य है। ऐसे में पिछले काफी समय से बारिश न होने के कारण किसानों व बागवान परेशान हो गए है।
क्योंकि बागवान नए सेब के पैधे तभी लगा सकते है। जब बारिश होगी। लेकिन एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। प्रदेश में आज से तीन जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढऩे से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं, बारिश न होने से मैदानी इलाकों में धुंध ने दिक्कतें बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में 25 से 30 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। हालांकि, मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार है। उधर मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, नूरपुर, पांवटा साहिब, धौलाकुआं, बद्दी और नालागढ़ में घना कोहरे का यलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला में 2.3, संदरनगर 0.5, भुंतर 1.4, कल्पा 3.5, धर्मशाला 5.2, ऊना 1.2, नाहन 4.9 व पालमपुर में 2. 0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।