Ram Mandir Inauguration || राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन किन्नरों ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानकर आप भी हो जाओगें हैरान

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Ram Mandir Inauguration || पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रभु श्रीराम के जन्मदिन पर किन्नरों ने राजा दशरथ के महल में बधाई दी और उन्हें बहुत सारा नेग मिला। तब से किन्नरों को नेग देने का रिवाज शुरू हुआ। राम को वनवास जाने पर कई कथाओं में 14 वर्ष तक किन्नरों द्वारा नदी किनारे इंतजार करना बताया जाता है।

बरेली के किन्नर गुरु रजनी ने भगवान राम के प्रति किन्नरों के प्रेम और भक्ति को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रभु राम ने किन्नर समाज को वरदान दिया है कि वह हमेशा राज करेगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बरेली की किन्नर गुरू रजनी व अनके साथ अयोध्या पहुंचकर उन्होंने  बधाई गाई। लेकिन उन्होंने इस दौरान नेग नहीं लिया। उन्होंने यह  कार्यक्रम अलखनाथ मंदिर से शुरू किय और रामलला के महल में खत्म किया।

मंदिर में पूजा करने के बाद टोली बाहर निकलेगी

मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद किन्नरों की टीम ने सभी को बधाई दी। साथ ही वे श्रद्धालुओं के लिए भंडारे भी बनाएंगे। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने पहुंचे। उन्होंने आपने सोशल मीडिया में यह बात शेयर करते हुए बताया कि आज के बाद किन्नर समाज कोई भी राम के  सार्जजनिक कार्यक्रमों से नेग नहीं लेगें। पूरे भारत में जिस भी शहर में यदि श्री राम के कार्याक्रम में किन्नर पहुंचता है तो वह सभी को बधाईयां देकर बिना नेग लिये वहां से चला जाएगा।  

उन्होंने अपने डिजिटल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक कार्यक्रम में आमंत्रण देने के लिए भी जानकारी दी थी। जिसके बाद आयोध्या में उनके लिए पूरी तैयाररियों की गई थी। वरदान दिया कि जिस भी घर-परिवार में मांगलिक कार्य होगा, किन्नर बधाई देंगे और नेग लेंगे। धर्म नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर के घर में राम लला विराजमान हो गए है। इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए उत्सुक थे।