Zero Investment Business Ideas || घर बैठे करनी है महीने में लाखों रुपये की कमाई, आज ही शुरू करें ये धांसू बिजनेस

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Zero Investment Business Ideas || आज का समय बहुत ही तेजी के साथ बदल रहा है और इस दौर में पेशेवर लोगो के लिए कमाई के नए नए अवसर भी बढ़ रहे है। इस दौर में लोग आत्मनिर्भर बनने के लिए अब नौकरी से ज्यादा बिज़नेस को अपना रहे हैं। अब लोगो खुद के स्टार्टअप और बिज़नेस शुरू करने के लिए पूंजी की बहुत ही कम जरुरत है, बस जरुरत है तो सिर्फ कम्युनिकेशन, स्किल और रचनात्मकता की। आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बता रहे है उसकी डिमांड और उस बिज़नेस में कमाई लगातार बढ़ रही है।

गेम ऑर्गनाइजर एट इवेंट बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी आज के समय में लगातार मांग बड़ रही है। बर्थडे, एनिवर्सिरी, मैरिज और बहुत से कॉर्पोरेट कंपनियों के इवेंट होते रहते है जिनमे अधिकतर पारिवारिक निमंत्रण होते है। ये इवेंट बहुत वर्षो से होते आ रहे है और आगे भी होते रहेंगे। अभी तक तो लोग अपने यहाँ आने महमानो के लिए अच्छा खाना और अच्छे डेकोरेशन पर ही ध्यान केंद्रित करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है अब लोग और ज्यादा आतिथ्य विस्तार पर ध्यान दे रहे है। अब पेरेंट्स और बच्चो के लिए इवेंट्स में बहुत कुछ अलग और यूनिक होने लगा है। इन पार्टियों और मजेदार और यादगार गेम आर्गेनाइजर बना देते है। बच्चो और उनके पेरेंट्स में गेम आर्गेनाइजर उत्साह भर देते है। ऐसी पार्टियों को लोग ज्यादा पसंद करते है क्योंकि उनके साथ आये बच्चे जो खुश हो जाते है।

आप एक छोटी सी बर्थडे पार्टी को ही ले लीजिये। पहले लोग बच्चो को बुलाकर केक काटते थे और थोड़े बहुत संगीत में बच्चे मस्ती करके घर चले जाते थे। फिर दौर आया बच्चो को रिटर्न गिफ्ट दिए जाने लगे और अभी तक यह चल रहा है, लेकिन अब समय और बदल गया है। अब लोग केक काटने के बाद लोग बच्चो को म्यूजिक पर मस्ती करने के लिए नहीं छोड़ते है बल्कि अब गेम ऑर्गेनाइजर पूरी पार्टी को सँभालते है। वो बच्चों और पेरेंट्स के लिए कई तरह के गेम्स आयोजित करते है और उनमे विजेताओं को पुरुस्कार भी वितरित करते है।

इसमें बिज़नेस से आप कैसे कमाई करेंगे

इस बिज़नेस में आप दो प्रकार से कमाई कर सकते है। एक तो आप पेशेवर के रूप में अपनी फीस लोगो से लेंगे और दूसरा पार्टी में बच्चो को जो गिफ्ट और प्राइस बांटे जायेंगे वो आप ही लाएंगे जिसका चार्ज आप अपने कस्टमर से लेंगे या आपका कमीशन होगा। इस प्रकार आप इस बिज़नेस में डबल कमाई कर सकते है। जैसे जैसे आप अपने शहर में फेमस होते जाए और लोग आपको जानने लगे तब आप अपनी एक कंपनी शुरू कर सकते है। इससे आपकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।