Himachal Crime News || खड्ड के किनारे कार खड़ी करके हो रहा था चिट्टे का व्यपार, फिर पहुंचे ससुराल वाले, दो को किया गिरफ्तार
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Crime News || हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले पुलिस थाना बल्ह के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हुई है। पुलिस ने दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब बल्ह के अंतर्गत डडौर चौक के साथ खड्ड में किनारे कार में सवार दो युवाकों से पूछताछ की गई तो दोनाें संदिग्घ हरकतें करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास 3.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान चिराग (33) डाकघर नागचला तहसील बल्ह, और अजय कुमार (26), सलापड़ कालोनी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। एएसपी मंडी अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है।
विज्ञापन