skip to content

हिमाचल: टैक्सी चालक का बेटा अमेरिका में करेगा PHD, दोस्त का भी हुआ चयन।। Harvard University

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

मंडी। Harvard University of America: हिमाचल के युवा अपनी मेहनत से आज बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। देश ही नहीं बल्कि यह लोग विदेशों में भी अपने प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो युवकों के बारे में बताएंगे। यह दोनों युवक आपस में दोस्त हैं और एक साथ सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद अब इन दोनों युवकों ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दोनों युवकों का चयन अमेरिका की एक प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी में हुआ है।

अमेरिका के Harvard University of America  से करेंगे पीएचडी

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के मंडी जिला की द्रुब्बल पंचायत के रहने वाले दो युवक विशाल ठाकुर और आशुतोष कौंडल का चयन अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में हुआ है। यह दोनों ही अब अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एक साथ भौतिकी विज्ञान में पीएचडी करेंगे। दोनों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Vishal Thakur के पिता हैं टैक्सी चालक

बता देें कि विशाल ठाकुर एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। विशाल ठाकुर के पिता भोपाल ठाकुर एक टैक्सी चालक हैं। साधारण परिवार से होने के चलते भोपाल ठाकुर ने विशाल की शुरूआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से ही पूरी करवाई थी। जिसके बाद विशाल ने एमफिल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पूरी की। विशाल की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

दोनों ने साथ की है सरकारी स्कूल में पढ़ाई

वहीं दूसरी तरफ नागण गांव के Ashutosh Kaundal के पिता बालम राम पंचायती राज विभाग में एसईडीपीओ के पद पर तैनात हैं। आशुतोष ने बताया कि उसने और विशाल ने एक साथ सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। उसने बताया कि अब हम दोनों एक साथ ही Harvard University of America  से भौतिकी विज्ञान में पीएचडी करेंगे।