Chamba Pangi News || पांगी में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन ने बुलाई बैठक, यहां मनाया जाएगा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News || जनजातीय क्षेत्र पांगी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी ने सभी विभागीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के खेल मैदान में मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति विपरीत रही तो आवासीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस दौरान परेड के बाद सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबन्धित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह किया। बैठक में सभी कार्यालय अधिकारी उपस्थित रहे

विज्ञापन