Small Business Ideas 2024 || 10 से 12 हजार में घर बैठे करें कमाई! लगाएं थोड़ा पैसा और बिना जोखिम पाएं मोटा मुनाफा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Small Business Ideas 2024 || अगर कम पूंजी निवेश में कोई ऐसा Business शुरू करना चाहते है जिसे आप एक ब्रांड बना सके और जिसमे इनकम भी अच्छी हो और बाजार में मांग भी हमेशा बनी रहे तो आज के लेख में आपके लिए ऐसा एक Small Business Ideas  हम लेकर आये है। इस बिज़नेस में आपको मात्र 20 हजार रूपये लगाना है और इसमें आप डेली 2 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते है। इसमें आपके एक बार बनाये ग्राहक बार बार रिटर्न आएंगे। अगर आप इस Small Business Ideas को शुरू करते है तो कुछ समय में इसे आप बड़े लेबल पर शुरू कर सकते है।

अगर आप सर्विस सेक्टर का Small Business  शुरू करते है तो इसमें आपकी नीतियाँ और आपका व्यव्हार आपको एक ब्रांड बना सकते है। हम बात कर रहे है कार वॉशिंग सर्विस एट होम Small Business Ideas के बारे में। वैसे तो यह बिज़नेस बहुत समय से चल रहा है लेकिन बहुत से शहरो में यह ऑर्गेनाइज नहीं है। इस Small Business Ideas को आप ऑर्गेनाइज करे। इस बिज़नेस में हम ग्राहकों के घर पर ही उनकी कार की सफाई, सर्विस और धुलाई करेंगे। इस काम के लिए आप एक असिस्टेंट रख सकते है। आपका असिस्टेंट आपके ब्रांड वाली यूनिफॉर्म में काम करेगा।

कार वाशिंग के लिए जितने भी उपकरण चाहिए वो लगभग 20 हजार रूपये तक आ जाते है। बाइक पर एक बॉक्स में ये सभी उपकरण आप कही भी ले जा सकते है। कोई भी व्यक्ति आपकी छुट्टी वाले दिन कार वाशिंग सेंटर पर लाइन में रहकर दिन ख़राब नहीं करना चाहता है। इसलिए आपका Small Business  इस समस्या का बहुत अच्छा समाधान करेगा। ग्राहकों के घर पर ही उनकी कार वॉश हो जाए ऐसी सर्विस लोगो को पसंद आएगी। अगर लोगो के घर कोई ब्रांडेड कंपनी का कर्मचारी यूनिफार्म में उनकी कार वाशिंग करता है तो समाज में उनका स्टेटस भी बढ़ेगा। और पड़ोसी भी कार वाशिंग सर्विस लेंगे।

इस बिज़नेस में पूरा खेल सर्विस का है अगर आप सर्विस अच्छी देते है और ग्राहकों से कम्युनिकेशन अच्छा है तो आपका Small Business  चल पड़ेगा। एक कप चाय पीते पीते ही कार साफ़ हो जाती है। एक कर्मचारी एक दिन में 10 ग्राहकों की कार वॉश कर सकता है। अगर ग्राहकों की संख्या बढ़ती है तो आप और कर्मचारी रख सकते है। कुछ ही समय में यह सर्विस आपके शहर में एक ब्रांड बन जाएगी।