Himachal Road Accident || हिमाचल के मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौके पर मौ*त, एक गंभीर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Road Accident || मंडी:  चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (Chandigarh-Manali National Highway) पर सात मील के पास पर्यटकों की एक  कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल के लिए खड़े किए सरियों पर जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन पर्यटकों में से दो की मौत हो गई है और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है । मिली जानकारी के अनुसार, तीन पर्यटक राजस्थान की कार (RJ 14UK 1052) पर सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे।

इस दौरान कार सात मील के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर  निर्माणाधीन पुल (bridge under construction) के कोने पर खड़े किए सरियों पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राहत और बचाव का कार्य शुरू किया । स्थानीय लोगों ने  कड़ी मेहनत के बाद तीनों घायलों को बाहर निकाला गया और सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद एम्बुलेंस द्वारा घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया। जहाँ पर सूचना के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है । Himachal Road Accident ||

विज्ञापन