Chamba Pangi News || फिंडपार के ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, अवैध कब्जा हटाने की उठाई मांग

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत मिंधल के फिंडपार गांव के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से शनिवार को एसडीएम पांगी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अगवत करवाया कि वर्ष 2007 में फ़िन्डरू से लेकर फिंडपार पुल तक जीप योग्य सड़क का निर्माण किया गया है। फिंडपार गांव के लोग अपना राशन, घर निर्माण की सामग्री पिकअप व ट्रैक्टर के माध्यम से फिंडपार पुल तक पहुँचते थे । लेकिन अब गांव वासियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि लोनिवि की लापरवाही के कारण फिंडरू से फिंडपार पुल तक सड़क की हालात खराब होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

सड़क के आस पास फिंडरू के स्थानीये लोगों ने अवैध निर्माण करके व सड़क के दोनो तरफ़ घर बनने व कँटीली तार लगाने के कारण सड़क संकरी हो गई है, क़ई बार गाँव वासियो द्वारा इस पर गाड़ी/ कार चलाने का पर्यास किया गया लेकिन कँटीली तार लगे होने के कारण वाहन मालिकों को भी काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा है। सड़क की हालाद दायनिय होने के कारण फिंडपार वासियों को राशन व अन्य सामान फ़िन्डरू से पीठ पर लादकर लगभग 4-5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, और सड़क न होने के कारण अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

उन्होंने एसडीएम पांगी रमन घरसंगी से आग्रह किया हुआ है कि राजस्व विभाग के माध्यम से उपरोक्त सड़क की निशानदेही करवाने के बारे व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को  सड़क को शीघ्र अतिक्रमण हटवा कर इस सड़क को चौड़ा करवाने बारे आदेश दिए जाए। इस मौके पर महिला मंडल फिंडपार की प्रधान मीना कुमारी, सेक्रेटरी नैना देवी, वहीं युवक मंडल फिंडपार के प्रधान लाल चंद, सदस्यों में विरेंद्र, देवेंद्र, राजेंद्र शर्मा, दीपेंद्रर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

विज्ञापन