ऐतिहासिक जीत के बाद भी भारतीय टीम को लगा झटका, ICC टेस्ट रैंकिंग में छिना नंबर-1 का ताज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से पटखनी दी, इस तरह दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही.  भारत की केपटाउन की धरती पर यह पहली जीत रही, इससे पहले खेले गए 6 टेस्ट में टीम इंडिया को 4 में हार और 2 ड्रॉ रहे.  हालांकि, केपटाउन में मिली इस जीत के बावजूद टीम इंडिया का टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का ख‍िताब छ‍िन गया.  अब ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर काबिज हो गई है. जो इस समय पाकिस्तान संग सिडनी में टेस्ट खेल रही है.

टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के अब 118 प्वाइंट्स हैं, वहीं नंबर 2 टीम इंडिया के अब 117 प्वाइंट्स हैं.  पर टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में नंबर 1 पोजीशन पर काबिज है. वहीं WTC प्वाइंट्स टेबल में भी छठे स्थान से टीम इंडिया नंबर 1 पर आ गई है.  टेस्ट में आर अश्व‍िन नंबर 1 गेंदबाज हैं, वहीं रवींद्र जडेजा नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर कब्जा बनाए हुए हैं.  सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सबसे ऊपर नंबर 1 पोजीशन पर मौजूद हैं.  ध्यान रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है.  सिडनी में चल रहा यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर का आख‍िरी टेस्ट है, उन्होंन वनडे से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया में केवल एक रेटिंग अंक का अंतर

आईसीसी की नवीनतम टीम रैंकिंग में भारत टीम अब 117 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 118 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उससे पहले दोनों टीमों के रेटिंग अंक समान थे, लेकिन भारत का रेटिंग अंक दशमलव अधिक था, इसलिए वह पहले स्थान पर था। भारत के खिलाफ सीरीज बराबरी पर खत्म करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम इस रैंकिंग में 106 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है, जिसमें 92 अंक हैं। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद रैंकिंग में पहला स्थान गंवाना पड़ा, लेकिन टीम को इस महीने के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इस पद को वापस पाने का मौका मिलेगा। 25 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट खेलेगी।

विज्ञापन