Government Job || 10वीं पास करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई, ये है लास्ट डेट और ऐसे होगा चयन || PSPCL Recruitment 2024
न्यूज हाइलाइट्स
Government Job PSPCL Recruitment 2024 || यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप PSPCL में निकाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी अच्छी है क्योंकि उम्मीदवार दसवीं पास हो सकते हैं। कुछ समय पहले पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 2500 पदों पर भर्ती निकाली। इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है। लाइनमैन ट्रेड में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट रखने वाले और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
इसके लिए आपको पीएसपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट (pspcl.in) पर जाना होगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष है। कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए 944 रुपये देना होगा। आरक्षित श्रेणी और pH कैंडिडेट्स का शुल्क 590 रुपये होगा। सेलेक्शन पहली और दूसरी चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। नियुक्ति केवल चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी। सेलेक्ट होने पर सैलरी 6400 से 20,200 रुपये तक होती है। ग्रेड पे भी 3400 रुपये मिलेंगे। डिटेल वेबसाइट पर जाँच करें।
क्या होनी चाहिए आयु सीमा? || Government Job
इस परीक्षा के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो जनरल कैंडिडेट को 800 रुपये लगेंगे, वहीं gst के साथ आपको 944 रुपये शुल्क लगेगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये शुल्क लगेंगे. कैसे होगा सेलेक्शन? || Government Job PSPCL Recruitment 2024 || इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसमें पास होने वालों को भर्ती के लिए लेटर भेजा जाएगा. कितनी मिलेगी सैलरी || Government Job PSPCL Recruitment 2024 || इस पोस्ट के लिए अगर आपका सेलेक्शन होता है तो उम्मीदवारों को 19,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. ऐसे करें आवेदन || Government Job PSPCL Recruitment 2024 || ऑफिशियल वेबसाइट www.pspcl.in पर जाएं. आवेदन लिंक एक्टिवेट होने पर आपको वहां लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.
- CBSE Date Sheet 2024
- PSEB 10th Date Sheet 2024
- PSEB 12th Date Sheet 2024
- Punjab Board Date Sheet 2024
- GATE Admit Card 2024
- HP TET Answer Key 2024
- UGC NET Answer Key 2023
- SBI Clerk Admit Card 2024
- DSSSB SO Notification 2024
- BPSC Exam Calendar 2024