16th Installment Release Date || नए साल में मिलेगा किसानों को 16वीं किस्त का तोहफा || 16th Installment Of Pm Kisan Samman Nidhi
न्यूज हाइलाइट्स
16th Installment Release Date || अगर आप एक किसान हैं और आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो आप Pm Kisan Samman Nidhi से जुड़ सकते हैं। दरअसल, Indian government ऐसे ही किसानों के लिए इस योजना को लागू करती है। पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है, यानी सालाना लाभार्थियों को कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। जैसे, 2024 में किसानों को 16th Installment का लाभ मिलना है, जिसकी तिथि हर कोई जानना चाहता है। तो चलिए तुरंत बताओ कि 16th Installment कब जारी हो सकती है? आगे इस बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है..।
कब आ सकती है 16वीं किस्त? || 16th Installment Release Date ||
दरअसल, अब तक योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 15 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को 15th Installment जारी कर 8 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को लाभ दिया था। ऐसे में इस बार योजना से जुडे़ किसानों को 16th Installment का इंतजार है। हालांकि, अब तक किस्त की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी-मार्च में 16वीं किस्त रिलीज हो सकती है।
इन किसानों की अटक सकती है किस्त || 16th Installment Release Date ||
कई किसान ऐसे भी हैं, जिनकी किस्त अटक सकती है। इसमें पहले वो किसान हैं जो भू-सत्यापन नहीं करवा रहे या नहीं करवाएंगे। नियमों के तहत ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है। वहीं, अगर आप योजना से जुड़े हैं और e-KYC नहीं करवाते हैं, तब भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए किस्त का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक से, CSC Center से या योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से इस काम को करवा लें।
विज्ञापन