Breaking News || हिमाचल की तेज तर्रार IPS सतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
न्यूज हाइलाइट्स
Breaking News || IPS Satwant Atwal || IPS सतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हिमाचल प्रदेश के महानिदेशक संजय कुंडू को पद से हटाने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से आईपीएससतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना देर शाम को जारी कर दी गई है
सतवंत अटवाल वर्तमान में एडीजी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर तैनात है। इनके पास एडीजी सीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी है। संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।
CM सुक्खू ने एक बार फिर तेज तर्रार महिला अफसर पर विश्वास जताया है. साल 1996 बैच की IPS @SatwantAtwal को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. साल 2023 में 23 जून से लेकर 13 जुलाई तक वे पहले भी हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं.