बड़ी उपलिब्ध || शहीद के दृष्टिवाधित बेटे ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर हासिल किया मुकाम
न्यूज हाइलाइट्स
बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रतिपुल जोला गांव में रहने वाले शहीद धर्म सिंह के दृष्टिबाधित बेटे सचिन कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। सचिन, जो पूरी तरह से दृष्टिबाधित है, जब वे दो साल के थे, उनके पिता, शहीद नायक धर्म सिंह, जम्मू-कश्मीर (J&K) में ऑपरेशन रक्षक के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। उसी दिन से, सचिन की मां वीर नारी पुष्पा देवी ने सचिन को अच्छी शिक्षा दी और उसे दिव्यांग होने का दर्द नहीं झेलने दिया।
बता दें कि सचिन की प्रारंभिक शिक्षा गड्डल स्कूल से हुई है। जिसके बाद देहरादून (Dehradun) से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। हायर एजुकेशन सेंट स्टीफंस कॉलेज, एमए, (M.A) एमफिल (MPhil) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली (JNU Delhi) से पूरी की। वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी (PHD) की पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं। इससे पहले सचिन देश के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस (St. Stephen’s) महाविद्यालय में भी पढ़ा चुके हैं।
गत वर्ष अप्रैल में सचिन ने डब्लिन सिटी यूनिवर्सिटी आयरलैंड (Dublin City University Ireland) में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर अपनी अकादमिक क्षमता का प्रदर्शन किया। उस समय वह दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंदो कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर काम कर रहे हैं।
सचिन ने कहा कि मेरी सफलता मेरी मां, बड़ी बहनों की कड़ी मेहनत और मेरे शहीद पिता का आशीर्वाद से मिली है। जो मुझे इस स्थान पर लाया है। सचिन की इस सफलता पर उनके परिवार, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर ब्रिगेडियर मदनशील, जिला सैनिक बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ले. कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बधाई दी है।
विज्ञापन