LPG Price Hike || नए साल पर LPG सिलेंडर के घटे दाम, आपको कितने में मिलेगा | LPG Cylinder Latest Price
न्यूज हाइलाइट्स
LPG Price Hike || नए साल 2024 का अगस्त एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के साथ हुआ तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की आज नई रेट जारी की है । आज यानी की 1 जनवरी 2024 से एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ही आज मामूली बदलाव किया गया । जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ । 2024 यानी कि इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं और चुनावी साल होने के कारण एक बड़ी कटौती की उम्मीद थी । क्योंकि 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ता को नए साल का गिफ्ट दिया था । 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम उसे वक्त ₹120.50 पैसे कम किए गए थे। दिल्ली में सिलेंडर 809.50 से 689 रुपए पर आ गया था
कमर्शियल सिलेंडर की रेट || LPG Price Hike ||
लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ कमर्शियल सिलेंडर की रेट आज जो कम हुए वह नए साल की गिफ्ट के रूप में काफी नहीं है। दिल्ली में आज 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1755 रुपए 50 पैसे में मिलेगा इससे पहले यह 1757 रुपए का था । आज केवल ₹150 पैसे इसे कम किया गया है। कोलकाता में यह सिलेंडर 1869 का हो गया इससे पहले दिसंबर में 1868 रुपए 50 पैसे का हुआ करता था इसमें आज 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई मुंबई में 1710 रुपए में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1708 रुपए 50 पैसे में मिलेगा चेन्नई में इसकी कीमत 1929 की जगह 19924.50 पैसे हो चुकी है घरेलू सिलेंडर आज भी 30 अगस्त 2023 के रेट पर ही मिल रहा है यानी की घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है
2024 को चुनावी वर्ष तो कहा गया || LPG Price Hike ||
जाहिर तौर पर 2024 को चुनावी वर्ष तो कहा गया लेकिन किसी भी तरह का सरकार की ओर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से कीमत में कटौती जैसा नहीं नजर आया । जैसा कि हमने बताया कि आज भी घरेलू सिलेंडर 30 अगस्त 2023 की कीमत पर मिल रहा है कोई कमी नहीं दर्ज की गई ना ही कोई बढ़ती हुई है इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को सिलेंडर की रेट में भारी कटौती की गई थी यह उसे समय 1103 का था जो की ₹200 सस्ता होकर 903 रुपए हो गया था।