हिमाचल:गैस सिलिंडर के धमाकाें से गूंजी मनाली, भीषण आग लगने से नौ खोखे जलकर राख,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में भीषण आग लगने की घटना सामने आई हुई है। यहां पर गैस सिलिंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ है। जिससे पूरी नगरी में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मनाली के कूड़ा सयंत्र के समीप भीषण आग लगी हुई है। आग इतनी भ्यानक लगी हुई है कि अंदर रखे गैस सिलिंडर बारी बारी धमाके करना शुरू कर रहे है। हलांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।

लेकिन पूरी मनाली नगरी सिलिंडर के इन धमाकों से गूंज उठी है । इस भीषण अग्निकांड में सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद आग की लपटें उठने लगीं। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। वहीं पुलिस समेत प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। प्रभावित लोगों को इस घटना में काफी नुक्सान बताया जा रहा है। ज्यादातर  नुक्सान उन लोगों का हुआ है।जिन्होंने साथ में खोखे लगाकर अपना बिजनेस चलाया हुआ थे। लेकिन व सब राख हो गया।

विज्ञापन