KGBV Recruitment 2024 || कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों के 3000 से ज्यादा पदों बंपर भर्ती , इस दिन से करें आवेदन
न्यूज हाइलाइट्स
KGBV Recruitment 2024 || उत्तर प्रदेश में 442 Kasturba schools में जल्द ही 3 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती शुरू हो सकती है। Uttar Pradesh Basic Education Council ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है जिसका उद्देश्य शिक्षक भर्ती करना है। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को इसकी सूचना दी है। रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में कस्तूरबा गांधी स्कूलों को इंटरमीडिएट तक बढ़ा दिया गया है। इन विद्यालयों में से प्रत्येक में लगभग सात शिक्षक वहीं सभी स्कूलों में करीब 3 हजार शिक्षक नियुक्त होंगे।
नया वर्ष अप्रैल 2024 से शुरू होगा || KGBV Recruitment ||
रिपोर्ट के अनुसार, उच्चीकृत kasturba gandhi balika vidyalaya में नया वर्ष अप्रैल 2024 से शुरू होगा। यानी आगामी सत्र से इन स्कूलों में दाखिले शुरू होंगे। ऐसे में शिक्षकों की कमी को भरना आवश्यक हो गया है। इन विद्यालयों में गरीब परिवारों या पिछड़े वर्ग की बालियों को विज्ञान की पढ़ाई में विशेष ध्यान दिया जाएगा। अब advanced schools में विज्ञान का पाठ्यक्रम होगा। इसके बाद कला और कॉमर्स की पढ़ाई भी धीरे-धीरे शुरू होगी।
इतनी मिलेगी हरमाह सैलरी || KGBV Recruitment ||
Directorate General of Basic Schools ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी। इन स्कूलों में पूर्णकालिक शिक्षकों को 22500 रुपये प्रति महीना और part time teachers को 8998 रुपये प्रति महीना भुगतान किया जाएगा। विभाग ने यह भी बताया कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए करीब साढ़े चार हजार शिक्षकों को संविदा पर भी रखा जाएगा।
Sarkari Naukri 2023, KGBV Recruitment 2023:
सैलरी UP Vacancy 2024 विद्यालयों में फुल टाइम अध्यापन करने वालों को 22500 रुपए और पार्टटाइम पढ़ाने वाले शिक्षकों को को 8998 रुपए सैलरी दी जाएगी.