HPPSC Recruitment 2024 || हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक्सटेंशन ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहेरा मौक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HPPSC Recruitment 2024||  शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार देर शाम को एका नोटिफिकेशन जारी की गई है । जिसमें इलेक्शन कानूनगो, एक्सटेंशन ऑफिसर व कंपनी कमांडर/सीनियर इंस्ट्रक्टर/स्टोर ऑफिसर/सेंटर कमांडर समेत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की हुई है। इन पदों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर 27 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी कर सकता है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्शन कानूनगो और एक्सटेंशन ऑफिसर के पद हिमाचल प्रदेश सबोर्डिनेट एलाइड सर्विसेस एग्जामिनेशन 2023 के आधार पर भरी जाएंगी। इलेक्शन विभाग में इलेक्शन कानूनगो के 15 पद भरे जाने हैं। इसमें 9 अनारक्षित हैं। तीन एससी, ईडब्ल्यूएस के लिए दो पद आरक्षित हैं। अनारक्षित (डब्ल्यूएफएफ) के लिए एक पद आरक्षित होगा।  एक्सटेंशन ऑफिसर के 9 पद उद्योग विभाग में भरे जाने हैं। इनमें 6 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए दो और एससी के लिए एक पद है।

 

यह ख़बर उन तमाम युवाओं के लिए लाभदायक साबित हो सकती है जो पिछले काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो देरी किस बात की तुरंत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं जिसके लिए आखिरी तारीख 27 जनवरी निर्धारित की गई है.

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2024, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2024 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023 

आयोग की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन

HPPSC Recruitment 2024
A notification has been issued by Himachal Pradesh Public Service Commission late Saturday evening. In which the recruitment process has been started for many posts including Election Kanungo, Extension Officer and Company Commander/Senior Instructor/Store Officer/Center Commander. To fill these posts, candidates can apply online on the official website of Himachal Pradesh Public Service Commission till 27 January 2024.