Salman khan Net Worth || पूछिए मत, कहां-कहां से पैसा कमाते हैं सलमान खान, अरबों की सम्पत्ति के हैं मालिक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Salman khan Net Worth ||  सल्लू भाई कहिए या बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान की कमाल की फिटनेस और और इस उम्र में भी उनका जलवा बरकरार है। वह अपने दमदार एक्शन सीन्स की मदद से आज भी बड़े पर्दे पर लोगों को एंटरटेन करते नजर आते हैं। धाकड़ फिल्में तो इनकी पहचान रही हैं लेकिन टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस भी उनके ग्लैमर के बिना अधबरा सा लगता है।

बता दें कि सलमान खान को इस इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। इतने सालों में सलमान खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसी के चलते आज वह एक ब्रांड भी बन चुके हैं। अब ब्रांड हैं तो संपत्ति भी उसी हिसाब से होगी आइए आपको सलमान खान के बारे में बताते साथ ही बताएंगे आज के समय में वे कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। Salman khan Net Worth || 

इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है इतने सालों में सलमान खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया किसी के चलते आज भी एक फ्रेंड बन चुके हैं सलमान खान ब्रांड बन चुके हैं तो जाहिर तौर पर ब्रांड होने का फर्क फ्रेंड होने का असर उनकी संपत्ति से झलकता होगा वीडियो में आपको बताएंगे सलमान खान आज कितने करोड़ के मालिक है कितनी संपत्ति उनके पास मीडिया रिपोर्ट सलमान खान करीब 3000 करोड रुपए के मालिक है सलमान खान न सिर्फ फिल्मों में बतौर हीरो नजर आते हैं कई सीजंस को लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं

Salman khan Net Worth: 58 साल की उम्र में जमा लिए इतने करोड़, कमाई जान उड़ेंगे होश
Salman khan Net Worth: 58 साल की उम्र में जमा लिए इतने करोड़, कमाई जान उड़ेंगे होश

 सलमान खान कहीं ब्रांच के विज्ञापन में भी दिखाई देते हैं || Salman khan Net Worth || 

जिसमें उनकी मोटी कमाई होती है ।  रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने भारत और दुबई के कई जगहों पर लग्जरी प्रॉपर्टीज अपार्टमेंट में रहते हैं इस तीन मंजिला सी फेसिंग अपार्टमेंट की कीमत करीब 100 करोड रुपए के आसपास है कि सलमान खान एक महीने में करीब 16 करोड रुपए की कमाई कर लेते हैं । ऐसे में 1 साल में 190 करोड रुपए से अधिक की कमाई कर लेते हैं सलमान खान एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड रुपए की फीस लेते हैं जबकि एक विज्ञापन के लिए करीब सात करोड रुपए वसूल लेते है ।

अपनी फिल्मों प्रोडक्शन हाउस | Salman khan Net Worth || 

सलमान खान अपनी फिल्मों प्रोडक्शन हाउस और कई इन्वेस्टमेंट से मोटी कमाई करते हैं इसके अलावा सलमान खान का महाराष्ट्र की पनवेल इलाके में डेढ़ सौ एकड़ में फैला एक शानदार फार्म हाउस भी है इस लग्जरी फार्म हाउस में शानदार सुख सुविधाएं मौजूद है सलमान खान अक्सर इस फार्म हाउस में अपने करीबियों के साथ पार्टी करती नजर आते हैं इसके अलावा सलमान खान ने दुबई में डाउनटाउन बुर्ज खलीफा के पास एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीद रखी है वहीं सलमान खान को महंगी और लग्जरियस गाड़ियों का भी शौक है ।

Salman khan Net Worth
Salman khan Net Worth

उनके पास बीएमडब्ल्यू सीरीज की टीम करें बीएमडब्लू x6 बीएमडब्ल्यू M3 और बीएमडब्ल्यू M5 है इसके अलावा सलमान ऑडी Q7 रेंज रोवर मर्सिडीज़ बेंज टोयोटा लैंड क्रूजर और लेक्स के भी मालिक है वहीं सलमान खान के पास कई शानदार बाइक्स भी है लिमिटेड एडिशन सुजुकी इंट्रूडर और 1800 अर्जेंट सुजुकी सीएसआर 1000 सुजुकी हायाबूसा और यामाहा R1 शामिल है सलमान खान को साइकलिंग भी काफी पसंद है