Vivek Bindra | 500 Cr का घोटाला पत्नी से मारपीट..और भी कई विवादों से जुड़ा है नाम | Sandeep Maheshwari

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Sandeep Maheshwari And Vivek Bindra || Motivational Speaker and Bada Business के सीईओ एंड फाउंड Vivek Bindra पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. दिल्ली से सटे Noida के सेक्टर 126 में उनकी पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब विवेक बिंद्रा को लेकर विवाद हुआ है (Vivek Bindra Controversy). पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं. 500 करोड़ के घोटाले से लेकर सिखों की आस्था को चोट पहुंचाने तक, कई विवादों से विवेक बिंद्रा का नाम जुड़ा रहा है

उनके लेटेस्ट कंट्रोवर्सी के बारे में जो उनकी पत्नी यानिका को लेकर है । बिंद्रा की शादी यानिका के साथ  6 दिसंबर 2023 को हुई थी और वह नोएडा के सेक्टर 94 के एक पोस्ट सोसाइटी में रह रहे थे । मीडिया रिपोर्ट के  मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद के बाद बिंद्रा ​कथित तौर पर यामनी को एक कमरे के अंदर ले गए उन्हें गालियां दी। हीं उसके साथ मारपीट भी की गई।  उनके साथ मारपीट के कारण यानिका ठीक से सुन नहीं पा रही है । बिंद्रा पर आरोप लगा हैकि उसने उसका फोन भी तोड़ दिया ।उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अलावा जो उनके साथ हाल ही में कंट्रोवर्सी चल रही है वह संदीप माहेश्वरी के साथ चल रही है हाल ही में यूट्यूब पर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने उन पर स्कैन चलाने का आरोप लगाया । दरअसल संदीप माहेश्वरी ने स्केम एक्सपोज्ड का एक वीडियो जारी किया जिसमें विवेक बिंद्रा पर मल्टी लेवल मार्केटिंग जैसा कोर्स चलाने का आरोप लगाया गया और यह स्केंम तकरीबन 500 करोड रुपए है। इन आरोपों पर बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जवाब भी दिया और किसी भी गलत काम से इनकार किया।

यह विवाद तब और बढ़ गया जो माहेश्वरी ने कहा कि बिंद्रा ने अपने लोगों को मेरे घर भेजा है और ऑफिस में भेजना शुरू कर दिया है। इसके अलावा जो उनकी कंट्रोवर्सी इससे पहले जून 2022 में बिंद्रा ने एक वीडियो के चलते विवाद का सामना करना पड़ा था दरअसल मोटिवेशनल स्पीकर बिंद्रा ने अपने वीडियो में गुरु गोविंद सिंह के एमीनेशन का इस्तेमाल किया था इस पर उन्हें सिख समुदाय की आलोचना का सामना करना पड़ा था । हालांकि बात को बिंद्रा ने माफी भी मांल ली थी उसके अलावा विवेक बिंद्रा का विवाद वर्सेस इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ भी रहा है । 2018 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशनऑफ इंडियन मेडिकल सिस्टम टाइटल वाले वीडियो में डॉक्टर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था । इतना ही नहीं उनके खिलाफ 50 करोड रुपए  का मानहानी का केस भी किया था। केस में बिंद्रा को जीत मिली थी लेटेस्ट मामला है उनकी वाइफ के साथ जो चल रहा है उनकी पहली जो पत्नी थी बिंद्रा पर आरोप लगाए थे और वह मामला भी काफी टाइम से कोर्ट में चल रहा था।

विज्ञापन