State Bank of India FD Rate 2024 || देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट… अब FD कराने वालों की मौज
न्यूज हाइलाइट्स
State Bank of India FD Rate 2024 || साल 2023 खत्म होते-होते देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई की ओर से ये न्यू ईयर गिफ्ट (new year gift) बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) यानी FD कराने वाले ग्राहकों को मिला है. भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है और नई दरें 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ब्याज दर में ये बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए की गई हैं. यहां बता दें कि एसबीआई ने 2 साल से कम, 3 साल से कम और 5 से 10 साल की एफडी की ब्याज दरें स्थिर रखी हैं.
45 दिन और 180 से 210 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्याज दरों में 0.50% का इजाफा किया गया है. वहीं 46-से 179 दिन, 211 दिन-1 वर्ष से कम, 3-5 साल से कम अवधि वाली FD Rates में 0.25% की वृद्धि की गई है. ताजा बदलाव के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को अब 7.5 फीसदी की दर से इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. यानी SBI में FD कराने वाले सीनियर सिटिजंस को अब बैंक में एफडी कराने पर और भी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
SBI ने आज, 27 दिसंबर से एफडी दरों में बढ़ोतरी की है। नए (fixed deposit) रेट यहां देखें;
अवधि ब्याज
–सात से 45 दिन वाली FD पर: 3.50%
–46 से 179 दिन वाली एफडी पर: 4.75
–180 से 210 दिन वाली एफडी पर: 5.75%
–211 दिन से एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर: 6%
–एक साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली FD पर ब्याज दर: 6.80%
–2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम वाली एफडी पर: 7.00%
–3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष से कम अवधि वाली एफडी पर: 6.75%
–5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर: 6.50%
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI एफडी दरें
वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। ताजा बढ़ोतरी के बाद एसबीआई सात दिनों से लेकर दस वर्षों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4 से 7.5 प्रतिशत तक की दरें प्रदान करता है। इसके साथ, एसबीआई दिसंबर 2023 में टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने वाला पांचवां बैंक बन गया। बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी इस महीने अपने टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया था।