Best Budget 5G Mobile Phones || ये हैं सस्ते 5G मोबाइल, Samsung से लेकर Redmi तक, ये हैं 5 ऑप्शन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Best Budget 5G Mobile Phones ||  भारत में हाल ही में कई सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जो 5G सपोर्ट के साथ आते हैं. इसकी वजह से इन स्मार्टफोन में यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का एक्सेस कर सकते हैं.   हम आपको कुछ जाने-माने ब्रांड से स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें Samsung, Realme, Redmi, Poco और Lava जैसे ब्रांड मौजूद हैं.

Samsung से Redmi तक || Best Budget 5G Mobile Phones || 

हालांकि कुछ ब्रांड इससे भी कम कीमत में 5G फोन सेल करते हैं, लेकिन उन्हें खरीदने के बाद आपको सर्विस आदि को लेकर परेशानी हो सकती है. इसलिए हम जाने-माने ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं.  Lava Blaze 5G की कीमत 9,699 रुपये है. इस फोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.इसमें 7GB Expandable RAM की सुविधा मिलती है.  Lava Blaze 5G में 6.5Inch का HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz के डिस्प्ले के साथ आता है. यह फोन  Android 12 OS पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी है.  Redmi 13C 5G को विजय सेल्स से 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.  Redmi 13C 5G में 6.74 inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले दिया गया है. इसमें  MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया है.

Galaxy M14 5G की कीमत || Best Budget 5G Mobile Phones || 

Samsung Galaxy M14 5G एक किफायती 5G फोन है. इसमें 4Gb Ram वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये है. इस फोन में  6000 mAh की बैटरी दी गई है.     6.6-inch का LCD पैनल दिया है, जो FHD+ रेजोल्युशन के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.  इसमें 50MP+2MP+2MP सेंसर दिए हैं.   Realme narzo 60X 5G की कीमत 12999 रुपये है. इस फोन में  50 MP AI कैमरा दिया है.  Realme narzo 60X 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के पावरफुल SUPERVOOC फास्ट चार्जर दिया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.  POCO M6 5G भारत में बीते सप्ताह लॉन्च हुआ है, जो एक 5G Phone है. इसकी शुरुआती कीमत 10499 रुपये है, जिसमें 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है.   POCO M6 5G में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी है. यह MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है.

विज्ञापन