Chamba Pangi News || पांगी के इस पटवारी को निशानदेही करके रिपोर्ट नहीं देने पर जारी हुआ कारण बताओं नोटिस,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News ||  पांगी : जिला चंबा के जनजाीतय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत मिंधल में  बंद पड़े मनरेगा कार्य की समय पर निशानदेही करके रिपोर्ट नहीं देने पर तहसीलदार ने संबंधित पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पटवारी को दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 15 दिन पहले मिंधल पंचायत में मनरेगा के तहत एक कार्य करवाया जा रहा था। इस कार्य को स्थानीय निवासी ने विवाद खड़ा करके बंद करवा दिया। उसके खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस थाना किलाड़ में शिकायत दर्ज करवाई।

साथ ही खंड विकास अधिकारी पांगी को भी इसके संबंध में ज्ञापन सौंपा। जां पर मनरेगा का कार्य किया जा रहा था। उस भूमि की निशानदेही करवाने के लिए तहसीलदार ने साच पटवार वृत के पटवारी को निर्देशित किया। लेकिन पटवारी ने निशानदेही करके इसकी रिपोर्ट तहसीलदार को नहीं सौंपी। दो दिन पहले जब यह मामला काफी गर्मा गया तो तहसीलदार को कानूनगौ साथ लेकर स्वयं निशानदेही करने के लिए मिंधल पंचायत जाना पड़ा।

वहां पर उपस्थित होने के लिए उन्होंने पटवारी को भी कहा। लेकिन पटवारी ने वहां पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। इसके चलते तहसीलदार ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब पटवारी को विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए दो दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब देना होगा।

तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि पटवारी को मनरेगा कार्य से संबंधित जमीन की निशानदेही करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन पटवारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके चलते उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका जवाब उसे दो दिनों के भीतर देना होगा

विज्ञापन