Chamba News || गहरी खाई में लुढ़का ट्रक, टायर चैंज करते समय स्लिप हुआ जैक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News ||  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल तीसा के ​शिकारी मोड़ के समीप एक ट्रक सड़क हादसे  का ​शिकार हो गया हे। हादसे के दौरान ट्रम में चालक समेत दो लोग सवार थे। सभी सुर​क्षित बताये जा रहै।  मिली जानकारी के अनुसार चुराह उपमंडल के शिकारी मोड़- गनेड़़- बिहाली मार्ग पर आज सुबह (शिकारी मोड़) के समीप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

बताया जा रहा ट्रक का टायर पंचर था और चालक ट्रक को सडक किनारे साइड लगाकर टायर चैंज कर रहा था! हादसे के समय जैक स्लिप हो गया! जिस कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में समा गया । हादसे के समय  ट्रक में  कोई मोजूद नहीं था । घटना में  जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।

विज्ञापन