Chamba Pangi News || पांगी के कुठल ढांक में गिरने से 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत साच के दायरे में आने वाले कुठल गांव में एक युवक की ढांक में गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक भेड़ बकरियों को चराने के लिए कुठल ढांक की ओर गया हुआ था। हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। उधर हादसे के बाद पुलिस थाना पांगी की टीम ने देरशाम को मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किलाड़ पहुंचाया हुआ है। जहां पर आज पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। मृतक युवक की पहचान प्रेम सिंह उर्फ भोला पुत्र राम लाल निवासी निचला कुठल पंचायत साच तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है।
मिली जनकारी के अनुसार युवक अपने मवेशियों को चराने के लिए कुठल ढांक की ओर से गया हुआ था। जहां पर अचानक पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। देरशाम तक तक एक-एक कर मवेशी घर पहुंचे लेकिन युवक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने गांव वासियों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। वहीं इस घटना के बारे में पुलिस थाना पांगी की टीम को भी सूचित कर दिया गया। गांव से कुछ दूरी पर कुठल ढांक में जब तलाश की गई तो युवक का शव गहरी खाई में पाया गया। जिसके बाद शव को सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर आज शव कोपोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक युवक माता पिता का एक्लौता लड़का था। युवक के माता पिता बुजुर्ग है।
विज्ञापन