Himachal Road Accident News || गहरी खाई में लुढ़की कार, शिक्षक समेत दो की मौत,
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Road Accident News || कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (District Kullu of Himachal Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है।हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा बीते दिन देररात को पेश आया हुआ है। मंगलवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रात बंजार उपमंडल के तहत बाहु में एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक स्कूल अध्यापक था। मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात दो लोग कार में सवार होकर मोहिनी गांव की तरफ जा रहे थे। कि अचानक उनकी कार बाहु मोड़ के पास नियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे का पता मंगलवार सुबह उस समय लगा जब स्थानीय लोगों ने कार को खाई में गिरे हुए देखा। तो ग्रामीण बचाव के लिए खाई में उतरे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने ही हादसे की जानकारी बंजार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बंजार से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों के शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मृतकों की पहचान मोहनी गांव निवासी टेक चंद व गेवे राम निवासी गांव मोहनी बंजार के तौर पर हुई है। टेकचंद मिहार स्कूल में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वही पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन