Chamba Pangi News || पांगी में कड़ाके की ठंड से जमे पेयजल स्रोत, नलों का पानी भी हो रहा जाम
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Tribal Area Pangi) में कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों के घरों में लगे नलों का पानी भी जमने लगा है। पेयजल आपूर्ति के स्रोत भी जमने लगे हैं। जलशक्ति विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे रात के समय नलों को थोड़ा खुला छोड़ दें, जिससे नल से थोड़ा पानी बहता रहे। इससे नल से बहने वाला पानी जाम नहीं होगा। इससे लोगों को पेयजल किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।
सर्दियों में पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ (Headquarters Killar) समेत सरकारी आवासों में पानी जमने की समस्या सबसे अधिक रहती है। जिसके बाद अधिकारियों समेत स्थानीये लोगों को सर्जननिक स्थानों से पानी लाना पड़ता है। वहीं आपकों बता दें कि अभी पांगी में बर्फबारी नहीं हुई है। जैसे ही बर्फबारी शुरू होगी तो एक दो फीट बर्फ के बीच लोगों को बर्फ का पानी भी उपयोग में लाना पड़ता है। इस वजह से लोगों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ सकता है। लोगों को इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए जल शक्ति विभाग कर्मचारियों की ड्यूटी पेयजल आपूर्ति बहाल रखने में लगा रहा है। लोगों को भी इस समस्या से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
विज्ञापन