बड़ी उपलब्धि || भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना सोमेश्वर का यशराज, ऑल इंडिया 17वीं रैंक, गांव में खुशी की लहर
न्यूज हाइलाइट्स
बड़ी उपलब्धि || सोमेश्वर। यहां के होनहार लाल सेना में अहम पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। इनमें अल्मोड़ा के यशराज सिंह खड़ाई (Yashraj Singh Khadai) का नाम भी शामिल है। NDA की परीक्षा में टॉप करने वाले यशराज ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। Yashraj Singh Khadai का परिवार मूलरूप से अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र का रहने वाला है। सोमेश्वर के ग्राम बजेल, रनमन निवासी युवा यशराज सिंह खड़ाई भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट बने हैं। उनके पिता मदन सिंह खड़ाई (Madan Singh Khadai) भी भारतीय सेना से रिटायर्ड ऑर्नरी कैप्टन हैं जबकि उनकी माता उमा देवी गृहणी हैं।
यशराज की दो बहिनें रजनी और पूजा हैं। यशराज की प्राथमिक शिक्षा आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर, हायर सेकेंडरी जम्मू और इंटरमीडिएट देहरादून से उत्तीर्ण की। वर्ष 2019 के अगस्त माह में एनडीए के लिए चयन होने के बाद उन्हें बीती रोज देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में उक्त सम्मान मिला है। यशराज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और स्कूली शिक्षकों को दिया है। जबकि बजेल गांव के ग्रामीणों सहित क्षेत्र के अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
विज्ञापन