Himachal News || गहरी खाई में गिरने से मजदूर की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले लगघाटी में एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लिया हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हुआ है। लगघाटी के दायरे में आने वाली डाढ़ग पंचातय में एक बिहार के मजूदर की खाई में गिरने से मौत हो गई है।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय श्याम लाल के रूप में हुई है। स्थानीय पंचायत प्रधान मोहर सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना के बाद युवक को कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया है। आगे की छानबीन पुलिस कर रही है।
विज्ञापन