Chmba Pangi News || पांगी के पूंटो जंगल में लगी भीषण आग, 30 हैकटेयर हिस्सा जलकर राख
न्यूज हाइलाइट्स
Chmba Pangi News || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ के महज कुछ दूरी पर स्थित पूंटो जंगल में पिछले दो दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जिसको लेकर वन विभाग की ओर से अभी तक मौके पर कोई टीम नहीं भेजी गई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिनों से लगी इस आज के कारण जंगल का तकरीबन 30 हैकटेयर हिस्सा जलकर राख हो गया है । प्रशासन के सामने लगे इस जंगल में आग को बुझाने के लिए विभाग की ओर से कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे सर्दियों के इन दिनों में शरारती तत्वों द्वारा जंगलों में आग लगाई जाती है जिस कारण जंगल का काफी हिस्सा बर्बाद हो जाता है । इसके अलावा जीव जंतु भी मर जाते हैं हालांकि आपको बता दें कि यह जंगल मुख्यालय किलाड़ के बिलकुल सामने है। जंगल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए विभाग की ओर से अभी तक कोई टीम का गठन नहीं किया गया है ।
विज्ञापन