बड़ी उपलब्धि || भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट बना हिमाचल का यह बेटा, सरकारी स्कूल से पूरी की प्रारंभिक शिक्षा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बड़ी उपलब्धि || मंडी || हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल रिवालसर क्षेत्र के कोठी गहरी के रहने वाले गगनेश का चयन भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। गगनेश के चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर गूंज उठी है। भारतीय सेवा में लिपिक एएमसी विभाग में कार्यरत गगनेश ने कमिश्नर पास कर यह पद हासिल किया हुआ है इस उपलब्धि के बाद उसके माता- पिता को रिश्तेदारों की ओर से बधाई के संदेश मिल रहे हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता देंगे गगनेश पुत्र बलदेव की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पडल मंडी हिमाचल प्रदेश से हुई है उच्च शिक्षा आचार्य समाज मंडी से पास की हुई है वही आपको बता दें कि गगनेश के पिता जिला खेल परिषद मंडी में चौकीदार के पद पर तैनात है । वही माता की बात की जाए तो उनकी माता ग्रहणी है और छोटा भाई भी भारतीय सेवा में लिपिक पद पर तैनात है गगनेश ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया हुआ हैगगनेश ने बताया कि अगर उनका माता-पिता का आशीर्वाद साथ नहीं होता तो इस उपलब्धि को वह हासिल नहीं कर पाते।

विज्ञापन