Weather Update || हिमाचल प्रदेश में इस दिन से बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Weather Update ||  ​शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम खराब होने जा रहा है। प्रदेश के कई उंचाई वाले इलाकों में 12 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में मौसम विभाग  ​शिमला ने 13 से लेकर 17 दिसंबर तक प्रदेश के सभी भागों  में मौसम साफ बताया हुआ है।  प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। सोमवार को राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज हुई है। सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है।  12 दिसम्बर को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं जबकि 14 दिसम्बर तक अन्य क्षेत्रों में मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं।