Chamab News || चंबा में पुलिस ने 1.180 किलोग्राम चरस की खेप समेत दबोचा युवक, नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamab News ||  चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के ​खिलाफ छेडे अ​भियान में एक बड़ी साफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने एक व्य​क्ति का चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सलूणी क्षेत्र के दायरे में आने वाले हलूरी चौक पर नाकाबंदी की थी। उसी दौरान पैदल आ रहे एक व्य​क्ति का पूछताछ के लिए रोका तो पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा पुलिस ने शक के आधार पर व्य​क्ति के पास एक बैग की तलाशी तो उसमे 1.180 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। । आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव लाहूआ डाकघर किहार तहसील सलूणी के रूप में हुई है। पुलिस थाना किहार में उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने में जुट गई है।

विज्ञापन