बड़ी उपलब्धि || देवभूमि हिमाचल का बेटे ने पाई सफलता, पटवारी का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट,
न्यूज हाइलाइट्स
बड़ी उपलब्धि || देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल भोरंज के परोल गांव के आशीष ठाकुर ने एक बार फिर अपने जिले का गांव का नाम रोशन किया हुआ है । आशीष कुमार ने भारतीय सोना में लेफ्टिनेंट बनकर अपना सपना पूरा किया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशीष ठाकुर विक्टोरिया परिवार से संबंध रखने वाले परोल गावं व तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं
आशीष ठाकुर की माता रंजना देवी और पिता रवि चंद ने बताया कि आशीष ठाकुर जमा दो की परीक्षा न्यू ईरा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परोल (Senior Secondary School Parol) से पास की हुई है जिसके बाद आशीष ठाकुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में प्रवेश लिया । अलेकिन अभी बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे थे, उसी दौरान उन्होंने बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित ओपन आर्मी भर्ती में भाग लिया। मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा 2017 में जेके राइफल्स में भर्ती हो गए।
कड़ी कठिनाई और मेहनत करते हुए 2 साल बाद अपनी सामान्य ड्यूटी करके वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के भोपाल से पहले ही प्रयास में सब पास कर लिया और 9 दिसंबर 2023 को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में लेफ्टिनेंट (Lieutenant in Dehradun) के रूप में पास आउट होकर निकले। आपको बता दें कि आशीष ठाकुर की माता रंजना देवी ग्रहणी है वहीं पिता रविंद्र चंद्र राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर तैनात है आशीष कुमार के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है आशीष ठाकुर के माता-पिता को रिश्तेदार समेत गांव वासी बधाई का संदेश दे रहे हैं
विज्ञापन