Himachal News || निजी बस में चपेट में आई 27 वर्षीय महिला, बीच सड़क पर मिली दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दायरे में आने वाले बरोटीवाला पुलिस थाने के तहत ​शिवालिक नगर में एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना शुक्रवार देरशाम की है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतक महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार 27 वर्षीय महिला कामगार बिहार की रहने वाली थी।

वह मौजूदा समय में मंड़ावाल में एक किराए के कमरे में रहती थी। हादसा उस समय पेश आया जब महिला पैदल ड्यूटी पर जा रही थी।जो उसी दौरान ​शिवालिक नगर में निजी बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। वहीं बस चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है।