Chamba News || चंबा में 25 वर्षीय युवक की हत्या, 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, 4 गिरफ्तार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News || चंबा : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के लूणा में एक कांगड़ा निवासी युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए 15 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । वही चार लोगों को  गिरफ्तार किया हुआ है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय अभिमन्यु पुत्र सुरेंद्र कुमार गांव लोधुआ गंगवाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले काफी समय में लूणा में एक होटल पर काम करता था ।  16 नवंबर को अभिमन्यु लूणा से लापता हो गया जब इस संबंध में ढाबा संचालक द्वारा अपने होटल के कर्मी के बारे में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो बीते सोमवार को लापता युवक का शव रावी नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया।

मंगलवार दोपहर बाद जब युवक का भाई ​भिष्म अपने रिश्तेदार और ग्रामीणों को साथ मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचा  यहां पर उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि उनके भाई की हत्या की गई है। मृतक युवक के भाई ने ढाबा संचालक समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया हुआ है भीष्म का कहना है कि 16 नवंबर को अभिमन्यु ने फोन करके बताया कि 14 लोगों ने ने कैफे में हमला कर दिया है।  अभिमन्यु ने वहां से जान बचाकर मुख्य मार्ग पर आ गया इसके बाद अचानक दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गए।

फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर वहीं अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हुई है उधर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव वह एएसपी चंबा विनोद धीमान ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों से बातचीत किए और इस मामले में निष्पक्ष से जांच करवाने का आश्वासन दिया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सब का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया हुआ है।