Chamba News || मायके जा रही गर्भवती महिला की बीच रास्ते में मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News || चंबा। कहते हैं मौत का कोई समय नहीं होता। किसी की मौत कभी भी कहीं पर भी हो सकती है। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ। मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां पति के साथ मायके जा रही एक महिला की बीच रास्ते में मौत हो गई। दुखद बात यह है कि महिला गर्भवती थी। महिला की अचानक हुई मौत से उसका पति भी सहम गया।

चंबा के तीसा से सामने आया मामला

दरअसल चंबा जिला में एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ खुशी खुशी मायके जा रही थी। इसी दौरान जब यह लोग गाड़ी में अभी आधे रास्ते ही पहुंचे थे कि अचानक से महिला को चक्कर आ गया और उसकी वहीं पर मौत हो गई। हालांकि महिला को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

गाड़ी में अचानक आया चक्कर और हो गई बेहोश

मृतक महिला की पहचान वंती उर्फ ज्योति पत्नी देसराज निवासी गांव बलरोता डाकघर दियोला चंबा के रूप में हुई है। ज्योति अपने पति देसराज के साथ बीते रोज सोमवार को गाड़ी में बैठ कर अपने मायके के लिए निकली थी। इसी बीच नकरोड़ के पास अचानक गाड़ी में ही ज्योति को चक्कर आ गया और वह बेहोश हा गई। महिला का पति बेसुध पत्नी को तुरंत ही नागरिक अस्पताल तीसा ले गया।

अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक महिला ज्योति के पिता के बयान भी दर्ज किए हैं। मृतका के पिता ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। नकरोड़ पुलिस चौकी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आज यानी मंगलवार को पुलिस ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों की मौजूदगी में महिला का चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के हवाले कर दिया है। महिला गर्भवती थी। महिला की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

विज्ञापन