RBI New Guidelines 2024 || जो लोग नहीं चुका पाते लोन, उनके लिए वरदान है RBI का ये नियम, अब मुश्किलें हुई आसान
न्यूज हाइलाइट्स
RBI New Guidelines 2024 || महंगाई के इस दौर में जहां आज भारत के हर बाजार में हर किसी चीज की कीमत काफी महंगी हो गई है ऐसे में आप लोगों को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए प्राइवेट बैंकों या सहकारी बैंकों से लोन लेना पड़ता है। जी से बाद में किस्तों के हिसाब से चुकाया जाता है इनमें आपको बता दें कि कर लोन पर्सनल लोन आदि के ही लोन शामिल है आपको बता दें कि आरबीआई रूल के मुताबिक अगर आपने बैंक से लोन लिया है तो सभी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। यदि आप आरबीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस को नहीं जानते हैं तो बने रहिए हमारे इस कंटेंट के आखिर तक आज हम आपको बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन पर आरबीआई किस तरह से गाइडलाइंस जारी करता है
इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बताना कि प्राइवेट सेक्टर का बैंक हो या सरकारी बैंकों बैंक कर्मचारी आपसे लोन लेने के लिए आपके घर तक आते हैं क्योंकि उसके पीछे का भी कारण आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल बैंक द्वारा जिन कर्मचारियों को लोन संबंधित नियुक्त किया जाता है उन्हें हर साल हर महीने टारगेट दिया जाता है कि इस महीने आपको कर लोन या पर्सनल लोन संबंधित इतने ग्राहकों को बैंक में लाना है क्योंकि इससे बैंक को क्या फायदा होता है इसका भी हम आपको बताते हैं दरअसल बैंक को इसका सबसे पहला फायदा यह रहता है
कि उनके बैंक में उसे व्यक्ति का अकाउंट खुलता है यह भी नहीं कि उसका पुराना अकाउंट मैं ही लोन दिया जाता है बिल्कुल नहीं इसके लिए जो व्यक्ति पर्सनल लोन या कर लोन लेना चाहता है उसे अलग से नया अकाउंट खुलवाना पड़ता है और उसके बाद ही वह लोन ले पता है फुल सॉन्ग आपको डिफाल्टर होने से बचाएंगे और एमी को भी काम करने में आपकी भरपूर सहायता करेंगे।
जानिए क्या हैं नियम || RBI New Guidelines 2024 ||
क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड लोगों के लोन या फिर क्रेडिट कार्ड की आदतों को मॉनिटर करता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लोगों में असुरक्षित लोन लेने की आदतें में इजाफा हो रहा है। पर्सनल लोन को भी कोविड से पहले स्तर से ज्यादा हो गया है। जैसे कि आपने 10 लाख रुपये का लिया हो। लेकिन अब आप उसको किसी कारणवश चुकाने में असमर्थ हैं तो आप आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, लोन को रीस्ट्रक्चर भी कर सकते हैं।इससे आपको 5 लाख रुपये तब देने होंगे और बाकी के 5 लाख रुपये को लंबे समय में धीरे-धीरे चुका सकते हैं। इससे आप पर EMI का बोझ भी कम रहेगा।
क्या होता है इससे लाभ || RBI New Guidelines 2024 ||
लोन को रीस्ट्रक्चर करवाने के लिए लोगों के पास एक बेहतरनी ऑप्शन होता है, क्यों कि ये उनके ऊपर से लोन डिफॉल्टर के टैग को हटाने में सहायता करता है। जब कोई शख्स लोन डिफॉल्टर हो सकता है, तो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो जाती है।इससे आपके सिबिल स्कोर पर प्रभाव पड़ता है। दरअसल सिबिल स्कोर गिर जाता है। जिसके बाद आपको आने वाले भविष्य में लोन लेने के लिए रास्ता बंद हो सकता है। कोई भी बैंक लोन देने से पहले एक बार सिबिल स्कोर की जांच करता है। यदि वह उसके मानक के हिसाब से होता है। तब ही वह लोन अप्रूव करता है। नहीं तो लोन की राशि रिजेक्ट कर दी जाती है।