Himachal Job || हिमाचल के इस जिले में सुपरवाइजर के 330 पदों पर निकली बंपर भर्ती, अब ऑनलाईन करना पड़ेगा आवेदन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Job || धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 330 पदों पर नौकरी का मौका है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 7 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय जवाली, 8 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय देहरा तथा 11 दिसंबर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य || Himachal Job || 

कांगड़ा रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12000 से 22000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918 तथा 8221862918 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

HPPSC Notification 2023 – Latest vacancies on November, HPPSC SET 2023 Apply OnlineNotification, Exam Date, HPPSC PGT Notification 2023, HPPSC Recruitment 2023, HPPSC Recruitment 2023 Apply OnlineHPPSC Recruitment 2023 | hppsc.hp.gov.in NotificationHPPSC Recruitment 2023

विज्ञापन