Chamba News || हिमाचल अंडर-16 टीम में चंबा के अंश का हुआ चयन, जिला में खुशी की लहर
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News || चंबा। बीसीसीआई की ओर से आयोजित की जाने वाले अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चंबा का अंश ठाकुर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। हिमाचल की टीम में अंश को चयनित किया गया है। इसके चलते जिला चंबा में खुशी की लहर दौड़ गई है। अंतर जिला प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अंश को यह मौका मिला है।
16 सदस्यीय टीम में चंबा जिला से अंश ठाकुर ही शामिल है। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने अंश को बधाई दी है। साथ ही आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है। जानकारी के अनुसार अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अंश ने 78 की औसत से मात्र छह पारियों में 312 रन बनाएं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रहा। अंडर-16 अभ्यास मैच में भी अंश ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए नाबाद 102 और नाबाद 59 रन की पारियां खेली
विज्ञापन