Himachal Mandi News || गहरी खाई में लुढ़का टेम्पो, हादसे में सात लोग घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Mandi News || पधर || उमण्डल पधर की ग्राम पंचायत बह में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार सात लोगों को चोटें पहुंची है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बह पंचायत के परोटा गांव से वाया पदवाहन पधर आ रहा एक टेंपो ( फोरव्हीलर ) बड़ागांव बह सड़क पर सदयानिधार के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया ।  वही स्थानीय जनता को दुर्घटना का पता चलते है मौके पर पहुँचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया ।  वह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने सभी घायलों को अपनी गाडी में डालकर पधर अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय प्रशासन को दुर्घटना की खबर दी ।  जंहा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों की देख रेख में रखा गया है । सभी घायल खतरे से बाहर बताएं जा रहे है ।
हालांकि घायलों के सिर , मुंह और अन्य जगहों में चोट पहुंची है ।  वही एक व्यक्ति को पधर से मंडी अस्पताल रेफर कर दिया है ।  वही एसडीएम पधर व बड़ीधार बार्ड के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर भी घायलों का कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे ।  पधर पुलिस घटना की जॉच कर रही है ।  वही बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने कहा कि इसी सड़क में लोक निर्माण विभाग ने उक्त जगह पर पैराफिट होते तो यह घटना नही घटती ।
वही उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द पैराफिट और क्रेश वैरियर का निर्माण करें ।  वही प्रशासन ने घायल हुए सभी लोगों को एक एक हजार की राहत राशि जारी की है । वही बड़ीधार बार्ड के पंचायय समिति सदस्य ने घायलों को अपनी ओर से पांच हजार की राशि दी है ।  घटना की पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है । उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

विज्ञापन